एक बहुत ही सुंदर सी बात
जब हमारे मोबाईल मे बेलेंस की कमी होती है तो हम सामने वाले को मिस कॉल करते है तो सामने वाला हमे कॉल करता है और बात होती है
और हम पक्के होते है की वो कॉल जरूर करेगा लेकिन मिस कॉल हमे करना पड़ता है क्योकि हम श्योर होते है की सामने वाले के पास बेलेंस है तो वो हमे कॉल जरूर करेगा
यही रिश्ता हमारा सतगुरु के साथ होना चाहिए
हमे रोज़ उन्हें अमृत वेले उठकर मिस कॉल करना चाहिए क्योंकि अमृत वेले मे लाईन बिजी नही मिलती
वो कॉल जरूर करेंगे लेकिन सतगुरु प्यारो उन्हें भी तो पता चले की कॉल किस नंबर से आया है इसीलिए मिस कॉल आपको ही करना है
सो सभी नामधारी भाई बहन अमृत वेले उठने की कोशिश करे और सतगुरु की रहमत पाकर अपने को दिन भर के लिए रिचार्ज करे
आपको सिर्फ एक कदम उठाना है वो सौ कदम उठाने के लिए तैयार बैठा है लेकिन पहला कदम हमे ही उठाना पड़ेगा
Radha Soami ji
Amrit Vele Bhajan – Ruhani Vichar – 5 July 2017
