ब्यास में एक बच्ची ने बाबा जी से सवाल किया, वो यह था कि
लड़की — प्यारे बाबा जी, जब आप स्टेज़ पर आते हो तो अपने दोनों हाथ जोड़ते हो, और जब स्टेज़ छोड़ कर जाते हो तो अपने दोनों हाथ जोड़ते हो, ऐसा क्यों बाबा जी?
बाबा जी — बेटा, मै हाथ जोड़कर ये कहता हुँ कि मेरी लाज रखलो, मै ये बिनती करता हुँ अर्ज करता हुँ की मेरी लाज रख लेना। बाप की इज्जत बच्चों के हाथ में होती है। बच्चे अगर कोई भी गलती करें, तो समाज उंगली बाप की तरफ ही करता है। इसलिए मेरी लाज रख लेना।
अब ये तो आप सब को भी पता होगा कि, प्यारे बाबा जी का इशारा किस बात की और है, हमें ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहिए कि उसकी वजह से कोई हमारे बाबा जी पर ऊँगली उठाये |
|| राधा स्वामी जी ||
Radha Soami Ji