Baba Ji – North California – USA – 13 July 2017

Published No Comments on Baba Ji – North California – USA – 13 July 2017

13 जुलाई 2017 को बाबा जी, Fayetteville, North Carolina, USA में थे। बहुत ही Short नोटिस पर भी देश भर से एक बड़ी संख्या में संगत /सत्संगी इकट्ठे हुए और प्रिय बाबा जी के सत्संग और दर्शनों को प्राप्त किया

विजय जी, जिन्होंने यह हमें भेजा, के अनुसार शब्दों में उन पलों की संगत की ख़ुशी को समझा या लिख पाना आसान तो नहीं है लेकिन सत्संग और कुछ सवाल जवाब के कुछ अंश लिखने की कोशिश कर रहा हूँ ।

बाबा जी ने सत्संग को दो भाषाओं English और पंजाबी में दिया, दोनों Languages में सत्संग का समय लगभग 15 से 18 मिनट का था। संगत में बेहद ख़ुशी थी और पंजाबी में सत्संग देने के लिए बाबा जी का शुक्रिया कर रही थी क्यूंकि USA में पंजाबी में सत्संग तो कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था ।

बाबा जी ने एक सवाल के साथ सत्संग शुरू किया कि इतने सारे धर्म अस्तित्व में कैसे आए। उन्होंने आगे कहा कि यदि हम देखते हैं, सिख धर्म सबसे नया धर्म है और हमें पवित्र गुरबानी के वास्तविक अर्थ को कैसे समझना चाहिए। बाबा जी अपने सत्संग में यह समझा रहे थे कि हमारे कर्मों के साथ हमें कैसे रहना है तथा परिवार और समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए इन कर्मों से बाहर निकलना कितना महत्वपूर्ण है और कैसे निकलना है ।

सत्संग के बाद सवाल जवाब का सेशन शुरू हुआ और लगभग 55 से 60 मिनट तक चला । पूरा सेशन हंसी, ठहाकों, बाबा जी की शानदार मुस्कुराहट से भरा था, जहां हर कोई बाबा जी को सत्संगियों / संगत के सवालों का जवाब देते हुए मंत्रमुग्ध देख रही थी ।

राधा स्वामी जी और विजय जी का बहुत बहुत धन्यवाद

पूरे सेशन से कुछ सवाल जवाब अगले पोस्ट में लिखूंगा क्यूंकि हम में से ज्यादातर सत्संगी हिंदी में पढ़ना चाहते हैं और मुझे विजय जी की ईमेल को हिंदी में Translate करना है

मैंने ई-मेल को translate करने में लिखी गई भावनाओं को as it is लिखने की कोशिश की है, अगर नहीं कर पाया हूँ तो विजय जी और साध संगत से माफ़ी चाहूंगा, इसके अलावा, मैं मोबाइल ऐप को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं जिसमें ऑफ़लाइन / डाउनलोड सुविधा के साथ कई और Features और शब्द / वीडियो / वीडियो साखियाँ भी होंगी ताकि संगत इंटरनेट के बिना शब्द / सत्संग / साखियों को सुन सकें । नए Version में मैं लगभग सभी पोस्ट्स और information को हिंदी और English दोनों भाषाओं में डालने की कोशिश करूँगा ताकि संगत अपनी पसंद के अनुसार पढ़ सकें।

I have tried my level best to translate the email to pass on the same feelings as I received in the email. Also I am working hard for an upgraded version of BEASian Mobile App which would have many more features and Shabads / Videos / Video Sakhis with offline / download feature so that Sangat can listen to Shabads / Satsangs / Sakhis without Internet as well. With the upgraded version, we would try to incorporate majority of the posts / information in both languages Hindi & English so that Sangat can read as per their choice.

Radha Soami Ji

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!